PM Kisan Samman Nidhi Ka Paisa Dekhe | PM Kisan का पैसा कैसे देखें | किसान योजना की तीसरी क़िस्त कब आएगी
PM Kisan Samman Nidhi Ka Paisa Kaise Dekhe
पीएम किसान योजना की तीसरी क़िस्त |
Pm Kisan Yojana Status कैसे चेक करें
pm kisan का status कैसे चेक करें : जैसा की आप सभी को पता हैं आप किसी राज्य के निवासी हो भारत सरकार सभी किसानो को अपने खेती बड़ी के लिए आर्थिक सहायता के लिए सभी किसान जो 2000 रुपये की 3 क़िस्त में सालाना 6000 रूपये दिए जा रहे हैं. ऐसे में जितने भी किसान हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए Online आवेदन किये हैं.आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर पर pm kisan का status कैसे चेक करें ? तो चलिए जानते हैं.
Pm Kisan का पैसा कैसे देखें -
इसके लिए आप Pm kisan के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं, या दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
स्टेप 1 सबसे पहले आपको PM Kisan – Official website के डेशबोर्ड पर आपको निचे Beneficiary Status का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 2 फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा.
स्टेप 3 उसके बाद आपको Get data पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4 अगर आपका पी. एम. किसान. का पैसा आया हैं तो आप वहां पर अपना डिटेल्स देख पायेगे.
स्टेप 5 आपको फण्ड कब मिला कितना मिला और कितना क़िस्त मिला हैं सारा जानकारी वहीँ पर प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेप 6 अगर आपको पैसा नही मिला हैं तो भी आपका वहां पर status दिख जायेगा की पेंडिंग हैं या approved हो गया हैं.
स्टेप 7 कुछ इस प्रकार से आप अपना pm किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिल या नहीं इसका डिटेल्स देख सकते हैं.
स्टेप 8 दोस्तों हम आपको बता दें प्रधान मंत्री 25 दिसम्बर 2020 को सब किसानो के खाते में दो-दो हज़ार रुपया भेज चुके है आप इस माध्यम से अपना पैसा चेक कर सकते है .
Comments
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments