Fastag Kaise Banta Hai | Fastag Kaise Kaam Karta Hai | Fastag Kaise Recharge Kare

Fastag Kaise Banta Hai (फास्टैग कैसे बनता है ) फास्टैग क्या होता है : दोस्तों आज की पोस्ट बहुत ही जानकारी प्रद है इस fastag का हमारे दैनिक जीवन में क्या महत्व है आज हम लोग इसके बारे में जानेगे एक दम सरल भाषा में आप को अगर यह fastag क्या होता है समझ नहीं आया है तो दोस्तों आज आप बहुत ही अच्छे से समझ जायेगे तो देर न करते हुए चलिए जानते है fastag कैसे बनता है . फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है . Fastag Kaise Kaam Karta Hai ( फास्टैग कैसे काम करता है ) फास्टैग कैसे काम करता है : दोस्तों फास्टैग सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय और NHAI की पहल है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. एक एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. ताकि टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगा सेंसर इसे रीड कर सके.और आप ल